महिला के पति रामप्रवेश और पीड़िता सरिता का कहना है कि वे डॉक्टरों से यहीं पर डिलीवरी करवाने की मांग करते रहे. लेकिन उन्होंने उसकी एक ना सुनी और महिला को रेफर कर दिया. सरकारी अस्पताल से महिला को रेफर करने के बाद पीजीआई खानपुर ले जा रहे थे तो महिला ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दे दिया.
↧