जाट नेताओं की रिहाई के मुद्दे को लेकर जाट महापंचायत की जाएगी. जिसमें जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक और प्रदेशाध्यक्ष सूबे सिंह ढाका समेत कई जाट नेता पुहंचेंगे. हालांकि गेहूं कटाई के सीजन के चलते इसमें कम लोगों के आने संभावना है.
↧