पहाड़ों में रुक-रुक कर हो रही बारिश मैदानी इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए आफत बनी हुई है. पहले प्रदेश में हुई बेमौसमी बारिश ने किसानों की फसलों को नष्ट कर दिया. अब पहाड़ों में हुई बारिश से यमुनानगर जिले से गुजर रही चतंग नदी उफान पर आ गई है. नदी के उफान पर आने के कारण दर्जनों गांवों की सैकड़ों एकड़ फसल जल मग्न हो गई है. इतना ही नहीं नगला जगीर में तो गांव की सड़कों पर नदी का पानी जमा हो गया है. प्रशासनिक कार्रवाई का आलम यह है कि गांव वालों द्वारा कई बार कहने के बाद भी नदी की सफाई नहीं करवाई गई, जिस कारण हर बार बारिश होने पर नदी में उफान आ जाता है और किसानों की मेहनत पर पानी फिर जाता है.
↧