हरियाणा में तीसरे चरण के चुनाव परिणाम भी युवाओं के पक्ष में गए हैं. पहले के दो चरणों की भांति तीसरे चरण में भी सवार्धिक युवा चुनकर आए हैं. राज्य चुनाव आयोग के ई-डैसबोर्ड के अनुसार इस चरण में चुने गए सरपंचों की औसत आयु भी 34 वर्ष आंकी गई है. पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में मेवात व पलवल जिला में सबसे कम औसत आयु 33 वर्ष और रेवाड़ी जिला में सबसे अधिक 40 वर्ष की औसत आयु के सरपंच चुने गये हैं. अब हरियाणा सरकार यह उम्मीद लगा रही है की युवा आम समाज को एकता के बंधन में बांधे और साथ मिलकर देश को आगे बढ़ाए,
↧