हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज एक बार फिर कड़े तेवरों में नज़र आए और उन्होंने लालू- केजरीवाल, राहुल-वाड्रा समेत अभिनेता आमिर खान को खरी खरी सुनाई. जंगलराज, भ्रष्टाचार से दोस्ती पर जहां विज ने लालू और केजरीवाल को घेरा तो खट्टर सरकार पर कटाक्ष करने पर उन्होंने राहुल गांधी पर तीखा पलटवार किया. केवल इतना ही नही, असहिष्णुता की बात करने पर विज ने आमिर खान को भी नसीहत देते हुए इसे पाकिस्तान प्रायोजित बताया.
↧