रोहतक के निडाना गांव में पटवारी और नंबरदार ने 5 अन्य लोगों से मिलकर फसल मुआवजा की राशि में लाखों रूपये का गोलमाल कर दिया. यह राशि बर्बाद हो गई फसल के मुआवजे की थी. दरअसल, गेहूं की फसल को छोड़कर खाली पड़ी जमीन और गन्ने की फसल की गिरदावरी कर दी गई. जिसके बाद लाखनमाजरा पुलिस ने पटवारी और नंबरदार समेत सात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
↧