रेहड़ी पर बर्गर न मिलने पर दो बिहार के युवकों ने रेहड़ी पर काम कर रहे राम अवतार से गाली गलौच की और बाद में दोनों युवकों ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर राम अवतार पर बिंडों और चाकू से हमला कर दिया.
↧