जींद के खटकड़ गांव की एक महिला संतोष देवी ने शिक्षा के दम पर अपने गांव की तस्वीर बदलने की ठानी. छह महीने तक साक्षरता मिशन के साथ जुड़कर कड़ी मेहनत की और अब नतीजा ये है कि गांव में सैंकड़ों बुजर्गों ने साक्षर होने की परीक्षा दी है.
↧