सैनी ने कहा कि जिनको ज्यादा आरक्षण मिला है उनके हिस्से से काट कर आरक्षण जिनको आवश्यक्ता है उन्हें दे दिया जाए. गौरतलब है के रोहतक में बीरेंद्र सिंह ने बयान दिया था कि अगर जाट आरक्षण को भारतीय संविधान के शेड्यूल-9 में डाल दिया जाए तो फिर वो 27 प्रतिशत की सूची में आ जाएंगे.
↧